सीरिया के आफरीन जिले में फ्यूल ट्रक में बम लगाकर किया विस्फोट, 36 की जान गई
उत्तरी सीरिया के आफरीन जिले में मंगलवार को फ्यूल ट्रक में बम लगाकर किए गए विस्फोट में 36 लोगों की मौत हो गई। इस हमले में तुर्की से समर्थन प्राप्त छह विद्रोही लड़ाके भी मारे गए हैं। एक वार मानीटर ने इसकी जानकारी दी है। ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के हेड रामी अब्दुल रहमान ने कहा…